भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को आसान जीत दिला दी। भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन पर रोक दिया। इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली।
