Ind Vs ENG Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की, जिससे उसे कुल 607 रनों की विशाल बढ़त मिली। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य मिला है। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इंग्लैंड के जैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट पवेलियन लौट चुके हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।
