भारत ने त्रिनिदाद (Trinidad) के पोर्ट ऑफ स्पेन (port of Spain) स्थित क्वींस पार्क ओवल में खेला गए दूसरे वनडे मैच (one day match) में वेस्टइंडीज (west Indies) को 2 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया (team India) ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। वेस्ट इंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम
इंडिया ने उनचास.4 ओवर में 8 विकेट पर 312 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। यह वेस्टइंडीज में किसी भी टीम की तीसरी सबसे बड़ी चेज भी है। इस मामले में इंग्लैंड पहले नंबर पर है। उसने 2019 में 361 रन बनाकर मैच जीता था। एशिया के बाहर भारत ने वनडे इंटरनेशनल में 5वीं बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है।
… और पढ़ें