एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में बुधवार को अफगानिस्तान से पाकिस्तान का मुकाबला होना है। पाकिस्तान ने इस स्टेज के पहले मैच में टीम इंडिया को हराया था। वहीं अफगानिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर मोहम्मद नबी की टीम पाकिस्तान को हरा देती है, तो टीम इंडिया की उम्मीदें जीवित रहेंगी।