पक्षियों की बीट, बंदर और गंदगी… इंडिया ओपन बैडमिंटन 2026 में भारत ‘शर्मसार’!

कभी पक्षियों की बीट से मैच रुक रहा है, तो कभी स्टेडियम में बंदर दिखाई दे रहे हैं। गंदे शौचालय, टूटी कुर्सियां और अभ्यास क्षेत्रों की खराब हालत पर विदेशी खिलाड़ी भी सवाल उठा रहे हैं।

Indian Open Badminton 2026: इंडिया ओपन सुपर 750 इस बार खेल से ज्यादा बदइंतजामी को लेकर सुर्खियों में है। कभी पक्षियों की बीट से मैच रुक रहा है, तो कभी स्टेडियम में बंदर दिखाई दे रहे हैं। गंदे शौचालय, टूटी कुर्सियां और अभ्यास क्षेत्रों की खराब हालत पर विदेशी खिलाड़ी भी सवाल उठा रहे हैं। डेनमार्क की स्टार शटलर मिया ब्लिचफेल्ड ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं पर गंभीर चिंता जताई

है और BWF से समीक्षा की मांग की है। वहीं, वर्ल्ड नंबर-3 खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसन ने प्रदूषण और ठंड का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।

और पढ़ें