दोनों टीमों ने अबतक 11-11 मुकाबले खेले हैं और 8 में जीत हासिल की है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाले गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ लखनऊ को पिछले चार मैचों में जीत मिली है। पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ उसे 75 रनों की जीत मिली। आज का मैच जीतने वाली टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी।