इस मैच में युवा श्रीलंकन टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को हर डिपार्टमेंट में हराया, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग। यही कारण है कि श्रीलंका की इस जीत को उनके फैंस के अलावा भी लोग खूब सराह रहे हैं।ऐसा ही एक नजारा तब देखने को मिला जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर श्रीलंकाई फैंस के सामने श्रीलंका के झंडे को लहराते हुए दिखे।