Asia Cup Final मैच के बाद Gambhir ने फहराया Srilanka का झंडा, Indian Women Cricket Team vs England

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (dubai international stadium) में खेले गए एशिया कप फाइनल (Asia Cup final) में श्रीलंका (srilanka) ने Asia Cup छठवीं बार अपने नाम कर लिया।मैच के बाद मैदान में ऐसा नजारा देखने को मिला जो दुर्लभ है। इस मैच में युवा श्रीलंकन टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को हर डिपार्टमेंट में हराया, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग। यही कारण है कि श्रीलंका की इस जीत

को उनके फैंस के अलावा भी लोग खूब सराह रहे हैं।ऐसा ही एक नजारा तब देखने को मिला जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर श्रीलंकाई फैंस के सामने श्रीलंका के झंडे को लहराते हुए दिखे। गंभीर ने ट्विटर पर अपने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि एक सुपरस्टार टीम जो इस जीत को डिजर्व करती थी। उनके इस पोस्ट के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

और पढ़ें