पूर्व खिलाड़ी कर रहे Virat Kohli की आलोचना, Rohit Sharma ने लिया पक्ष Djokovic ने जीता Wimbledon

टीम इंडिया (team India) क पूर्व कप्तान (former captain) पिछले ढाई सालसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में शतक नहीं बना पाए हैं। दिन पर दिन उनकी फॉर्म खराब होती जा रही है। इस बीच वह कपिल देव (Kapil Dev) समेत कई पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका बचाव किया है और उनके आलचकों को आड़े हाथ लिया है।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (venkatesh Prasad) ने कहा है कि आप केवल अपने नाम के बलबूते नहीं खेल सकते। सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) जैसे खिलाड़ी ड्रॉप हुए हैं।इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित ने उनके बचाव में कहा, ” हम बाहर की बातें नहीं सुनते हैं। मुझे नहीं पता कि विशेषज्ञ कौन हैं? मुझे यह भी समझ नहीं आता कि उन्हें विशेषज्ञ क्यों कहा जाता है?

और पढ़ें