प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रमंडल खेलों (commonwealth games) में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) से बुधवार को वर्चुअल बातचीत में उनके अनुभवों और जीवन को लेकर कई रोचक सवाल पूछे।उन्होंने महाराष्ट्र के बीड जिले के स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले से कहा ,‘‘आप सेना में हैं और आपकी पोस्टिंग सियाचीन में हो चुकी है तो सियाचीन और स्टीपलचेस का कोई संबंध है क्या । नीरज
चोपड़ा की तरह आपने वजन कैसे कम किया।’’ इस पर साबले ने कहा ,‘‘ सेना में बहुत कड़ी ट्रेनिंग होती है और उसमें बाधायें पार करना भी सिखाया जाता है । वहीं से नींव मजबूत हुई । चार साल सेना की ड्यूटी में बहुत कुछ सीखने को मिला । इंग्लैंड दौरा (England tour) समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) अब वेस्टइंडीज दौरे (west Indies tour) पर पर तीन वनडे (one day) और पांच टी20 मैचों (t-20 match) की सीरीज खेलने गई है। वनडे सीरीज से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर मजेदार रील शेयर किया है। शिखर धवन, कोच राहुल द्रविड़ समेत कई भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार रील शेयर करने वाले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक और मजेदार रील शेयर की है। यह वीडियो एयरपोर्ट का है।
… और पढ़ें