उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह सब टी20 विश्व कप (t 20 world cup) की तैयारियों और प्रयोगों का हिस्सा हैं। उनके मुताबिक, आपके प्रयोग कभी सफल होते हैं तो कभी असफल भी हो जाते हैं। टीम को कभी जीत और कभी हार मिलती है।टीम में क्या कमी है के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘कमी कहीं नहीं है। क्वालिटी तो टीम में है।