IND vs AUS Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट नाटकीय मोड़ पर है। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चौथे दिन रविवार (29 दिसंबर) को जसप्रीत बुमराह के कहर बरपाने के बाद एक समय लग रहा था कि भारत को 250 से ज्यादा का लक्ष्य नहीं मिलेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रन की हुई। नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड आउट ही नहीं हुए। दोनों के बीच 110 गेंद पर नाबाद 55 रन की साझेदारी हुई। स्कॉट बोलैंड 65 गेंद पर 10 और नाथन लियोन 54 गेंद पर 41 रन बनाकर क्रीज पर।
