World Wrestling Championship Trials के दौरान BJP सांसद ने रुकवाया मैच, Shubhman Gill Sara Ali Khan

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 10 से 18 सितंबर के बीच सर्बिया (Serbia) के बेलग्रेड में होनी है। सोमवार यानी 29 अगस्त 2022 को भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) की घोषणा की गई। इसके लिए उत्तर प्रदेश ) की राजधानी लखन (Lucknow) के साई सेंटर में सोमवार को ही ट्रायल (trials) हुए। हालांकि, ट्रायल के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी हैरान थे। विश्व चैंपियनशिप में 59

किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहलवान को तय करने के लिए मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन 54 सेकंड बाद ही इसे रोक दिया गया।मुकाबला रोकने के पीछे किसी पहलवान का चोटिल होना या तकनीकी खराबी नहीं थी, बल्कि भाजपा सांसद (bjp mp) और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (wrestling federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (brijbhooshan sharan Singh) ने रेफरी को ऐसा करने का आदेश दिया था। दरअसल, इस ट्रायल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अयोध्या के हनुमान गढ़ी मठ के संत थे(Wrestling Federation of India) विनर-टेक-ऑल बाउट की शुरुआत से पहले मैट पर दोनों पहलवानों को आशीर्वाद देने के लिए उन्हें आमंत्रित करना भूल गया था।

और पढ़ें