Sports Bulletin: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 27 जुलाई से ODI सीरीज शुरू हो रही है… उससे पहले Team India के कई खिलाड़ियों ने जमकर मौज-मस्ती की है। लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने इंटर मियामी (Inter Miami) के लिए पहले ही मैच में कमाल किया था। अब वह टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं। क्लब के कोच गेरार्डो ने मेसी (Lionel Messi) के कप्तान बनने की पुष्टि की है।