BCCI President: Roger Binny बने नए अध्यक्ष, Rudranksh Patil World Shooting Championship में gold

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (bcci) को नया बॉस मिल गया है। मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर (former cricketer) रोजर बिन्नी (Roger Binny) को सौरव गांगुली (saurav ganguly) की जगह बीसीसीआई का नया अध्यक्ष (president) नियुक्त किया गया। ये फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना बैठक (AGM) में तय की गई और आधिकारिक रूप से मुहर लग गई कि रोजर बिन्नी BCCI के नए अध्यक्ष बन गए हैं।

बता दें की बिन्नी बीसीसीआइ के 36वें अध्यक्ष हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान और सौरव गांगुली की जगह लेंगे। इससे पहले हुए नॉमिनेशन में ही इस बात पर फैसला हो गया था की बिन्नी ही ये पद संभालेंगे क्योंकि किसी भी पद के लिए कोई विरोध में नहीं था। इस पर बस मुहर लगनी बाकी थी।मुंबई के ताज होटल में हुए इस बैठक में बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल और रोजर बिन्नी मौजूद थे।

और पढ़ें