बाबा रामदेव योग में अपनी महारत के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन कल उन्होंने प्रो रेसलिंग के सेमिफाइनल से पहले अपने दांवपेज से सबको हक्का- बक्का कर दिया। आपको बता दें की योग गुरू बाबा रामदेव ने 2008 पेइचिंग ओलंपिक में सुशील कुमार को पटखनी देकर सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान को धूल चटा दी। बुधवार को पतंजलि प्रो रेसलिंग लीग के एक प्रमोशनल बाउट में रामदेव ने
आंद्रे स्तादनिक को पटखनी दी। भगवा लंगोट में अखाड़े में उतरे रामदेव ने सबसे पहले सूर्य नमस्कार लगाया। उसके बाद वो अपने हाथ के बल चले। फिर रेफरी ने दोनों पहलवानों को आमने-सामने खड़ा किया और कुश्ती का मुकाबला शुरू हुआ। बाबा ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और आंद्रे पर पूरी तरह भारी पड़े। पूरे मैच में बाबा ने आंद्रे को एक भी अंक नहीं दिया और अंत में मैच 12-0 के अंतर से जीत लिया। इस मुकाबले को जीतने के बाद बाबा रामदेव योग गुरू के साथ रेसलिंग गुरू भी बन गए हैं।
… और पढ़ें