Aus Vs IND 2nd T20i Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 126 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि हर्षित राणा ने 35 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे, 11 में से 4 तो खाता तक नहीं खोल सके।
 
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  