आशीष नेहरा ने इन 2 प्लेयर्स को बताया क्रिकेट की दुनिया के सबसे तेज दिमाग

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा एक नवबंर को अपना आखिरी टी-20 मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। भारत ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खलेगा। नेहरा अपने करियर में क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, अजय जडेजा, जहीर खान, अनुल कुंबले और विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। हालांकि दिल्ली

के इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने क्रिकेट की दुनिया में दो खिलाड़ियों को दुनिया में सबसे तेज दिमाग वाला बताया है। ये खिलाड़ी हैं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अजय जडेजा। उन्होंने कहा, मैं अजय जडेजा के क्रिकेट कौशल का बहुत सम्मान करता हूं। मेरे लिए एमएस धोनी और अजय जडेजा क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज दिमाग वाले खिलाड़ी हैं।

और पढ़ें