30 दिन, 305 ट्रांसफर और यूपी बन गया तबादला प्रदेश, जब मायावती ने संभाली थी सत्ता | Siyasi Kissa

साल 2002, यूपी की सत्ता में बीएसपी सुप्रीमो मायावती काबिज हो चुकी थीं…प्रशासनिक अमले में बहन जी का खौफ था और शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद ये डर सच में भी तब्दील हो गया…5 कालिदास मार्ग से तबादलों की जो ट्रेन चली उसके सारे रेड सिग्नल तोड़ दिये…