Siyasi Kissa SP-BSP Relations: उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी दल सपा (SP) और बसपा (BSP) भले ही आज एक दूसरे को हराने के लिए चुनाव मैदान में उतरते हों, मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब बीएसपी संस्थापक कांशीराम (Kanshiram) की सलाह को मानते हुए, उस वक्त समाजवादी जनता पार्टी (Samajwadi janata Party) का हिस्सा रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) से किनारा करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का गठन किया था। मगर एक घटना ने दोनों की दोस्ती को तल्खी में बदलकर रख दिया…क्या था वो पूरा मामला जानते हैं सियासी किस्सा की आज की कड़ी में …