Siyasi Kissa BSP Chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती (Mayawati) की गिनती आज भले ही देश की ताकतवर महिलाओं में की जाती हो। मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब बहन जी (Bahen Ji) को अपने ही घर में भेदभाव का सामना करना पड़ा था और वो भी अपने पिता जी से। बेटे की चाहत में बसपा (BSP) प्रमुख मायावती के पिता प्रभुदास (Prabhu Das) दूसरी शादी तक करने को तैयार थे। स्कूल के दौरान भी मायावती और उनकी बहनों को सरकारी स्कूल में भेजा जाता था और भाइयों की पढ़ाई पर खर्च किया जाता था…आगे चलकर मायावती ने बड़े दिलचस्प अंदाज़ में पिता को उनकी गलती का अहसास कराया। ये बात बीएसपी चीफ ने खुद अपनी बायोग्राफी ‘बहन जी: राइज एंड फॉल ऑफ मायावती’ (Bahen Ji: Rise and Fall of Mayawati) में बताई है।