गाजीपुर का उसरी चट्टी कांड, जिसे लेकर मुख्तार अंसारी से हुआ बाहुबली बृजेश सिंह का आमना-सामना

उसरी चट्टी कांड में इस बात की सटीक मुखबिरी हुई थी कि मुख्तार अंसारी रोज की तरह कब अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने कैंडिडेट्स के प्रचार के लिए जा रहे हैं। इसी मुखबिरी के आधार पर उनके लिए पहले से जाल बिछाया गया था। मुख्तार और उनके बॉडीगार्ड संभल पाते तब तक एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो चुकी थी। मुख्तार की जान लेने आए हमलावर कितनी तैयारी से थे, इसका अंदाजा इसी

से लगा सकते हैं कि उन्होंने ट्रक के जिस तरफ से गोलियां चल रही थीं, उस ओर लोहे की मोटी चादर खड़ी कर दी थी ताकि दूसरे पक्ष से गोलियां दागी जाएं तो चादर को पार न कर पाएं। बदमाश इसी के पीछे छिपकर फायरिंग कर रहे थे। 

और पढ़ें