जहांगीरपुरी में कभी जंगल हुआ करता था और पास में मंडियां थीं…इन्हीं मंडियों की वजह से 1970 के दशक में यूपी, राजस्थान और बिहार से लोग यहां आए। बिहार से आये लोग चूड़ियों का काम भी करते थे जबकि बंगाल से आए लोग कूड़ा बीनने के पेशे में थे… थोड़ी बहुत आबादी आनी शुरु हुई, मगर जहांगीरपुरी अब भी जंगल ही था…जिसकी शक्ल-ओ-सूरत को बदला 1978 में आई बाढ़ ने…