Rangbhari Ekadashi in Ayodhya: अयोध्या में नागा साधुओं ने रंगभरी एकादशी के मौके पर शुक्रवार 3 मार्च को होली मनाई। उन्होंने भगवान हनुमान के प्रतीकों के साथ शहर की पांच मील की परिक्रमा की और ‘फगुआ’ गीत गाए। ये वसंत के मौसम के आगमन का प्रतीक है। मान्यता है कि होली का उत्सव बसंत से ही शुरू होता है और रंगभरी एकादशी को श्रद्धालु हुनुमान जी की पूजा करते हैं, हनुमानजी की पूजा करने के बाद अयोध्या में पंचकोशी परिक्रमा शुरू की जाती है। हनुमानगढ़ी के महंत ने कहा कि ये आखिरी होली है जब भगवान रामलला की अस्थायी संरचना दिख रही है। अगले साल यानी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।