महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सबसे प्रसिद्ध गणपति ‘लालबागचा राजा’ के इस साल के स्वरूप की पहली झलक रविवार को दिखाई गई। हर साल की तरह इस बार भी भक्तों में बहुत उत्साह दिखा। बप्पा का रूप बहुत ही सुंदर और मनमोहक लग रहा है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए काफी भीड़ उमड़ी और लोगों ने बड़े ही भक्ति भाव से बप्पा की आरती की।