देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाई जा रही है। वैसे ये त्योहार 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन है। इस दिन कान्हा (Lord Krishna) के भक्त व्रत रखते हैं और पूरे दिन श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन करते हैं। इस दिन कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है। देश के हर मंदिर को खासतौर पर सजाया जाता है। श्री कृष्णावतार के मौके पर हर जगह झाकियां सजाई जाती हैं। घरों में भी भगवान का श्रृंगार होता है। उन्हें झूले में बैठाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी का दिन बहुत शुभ होता है। मान्यता है कि इस दिन भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। लेकिन इस दिन कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है। दरअसल, 8 ऐसे काम हैं, जो जिन्हें कृष्ण पूजा के दौरान शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में जन्माष्टमी के दिन ये 8 काम भूले से भी नहीं करने चाहिए।