टी-सीरीज़ ने अपने लोकप्रिय मिक्सटेप भक्ति सीरीज़ के तहत एक और खूबसूरत भजन पेश किया है ‘छोटो सो मेरो मदन गोपाल – अच्युतम केशवम’। इस भजन को मशहूर सिंगर्स मोहित चौहान और नीती मोहन ने अपनी भावपूर्ण आवाज़ से सजाया है। इसमें दो लोकप्रिय भजनों का संगम है जो एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति कराता है। इसका संगीत और निर्देशन राज आशू ने किया है और इसे भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ ने रिलीज़ किया है।
