आज साल के दूसरे चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 5 june) का दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा। ये एक पेनुमब्रल यानी उपच्छाया चंद्रग्रहण है। इस तरह का ग्रहण इसी साल 10 जनवरी को भी लगा था। भारतीय समय के अनुसार, ये ग्रहण रात 11 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगा। इसकी समाप्ति 6 जून को 2 बजकर 32 मिनट पर होगी। रात 12 बजकर 54 मिनट पर ग्रहण अपने पूर्ण प्रभाव में होगा। खास बात ये है कि भारत के लोग भी इस ग्रहण को देख पायेंगे।