5 जुलाई को पड़ने वाला चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) दक्षिण एशिया के कुछ देशों, अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा। लेकिन इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा। ऐसे में इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा। इसके अलावा ये भी उपछाया Chandra Grahan है। ऐसे में सूतक किसी भी हालत में मान्य नहीं होगा।