प्रस्तुत है भावपूर्ण खाटू श्याम भजन ‘आजा हारे के सहारे’ जिसे अपनी मधुर आवाज़ में गाया है राम कुमार लख्खा ने। इस भजन में श्याम बाबा के चरणों में भक्ति, समर्पण और विश्वास की भावना झलकती है। संगीत निर्देशन जगदीश नगर का है जबकि इसके बोल पप्पू बेधड़क जी, जितेंद्र रघुवंशी, बलराम सिंह दलाल और यश कुमार जी ने लिखे हैं। यह सुंदर भजन स्काईलार्क इन्फोटेनमेंट के लेबल तले रिलीज़ किया गया है।
