Nepal GEN-Z Protest: 8 सितंबर को नेपाल में सोशल मीडिया बैन (social media ban) के खिलाफ युवाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। 20–25 साल के जेन-ज़ी कार्यकर्ताओं ने संसद, सुप्रीम कोर्ट, मंत्रियों के घर और काठमांडू का सिंह दरबार तक आग के हवाले कर दिया। यह गुस्सा सिर्फ सोशल मीडिया बैन का नहीं था, बल्कि बेरोज़गारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ था। इस रिपोर्ट में जानिए, नेपाल में विरोध इतना बड़ा कैसे हुआ? क्या नेपाल की अस्थिरता भारत के लिए भी खतरा बन सकती है? बालेन शाह कौन जो संभाल सकते हैं सत्ता ?