नोबेल पुरस्कार विजेता और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के साइडलाइन्स पर न्यूयॉर्क में पत्रकार मेहदी हसन को दिए इंटरव्यू के दौरान हिंदू-विरोधी हिंसा की खबरों को कमतर आंक दिया। यूनुस ने कवरेज का बड़ा हिस्सा भारतीय मीडिया द्वारा फैलाई गई “फर्जी खबरों” का श्रेय दिया, कहा, “भारत की अब एक खासियत फेक न्यूज है। फेक न्यूज का बाढ़ आ गया है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर बताई जाती हैं और ये सामान्य पड़ोसी विवादों से उपजती हैं, जैसे जमीन या पारिवारिक मामले, न कि सांप्रदायिक तनाव से।