यूपी में राशन कार्ड सरेंडर या रद्द करने पर आया योगी सरकार का फैसला, जानिए कौन है हकदार?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राशन कार्ड (Ration Card) को नए नए नियम नई नई कहानियां हर दिन सामने आ रही थीं| किसी जिले में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) से ऐलान हो रहा था| कहीं जिला अधिकारी राशन कार्ड सरेंडर (Ration Card Surrender) करने की नसीहत दे रहे थे| सोशल मीडिया (Social Media) पर भी राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर तरह तरह की बातें थी| विपक्षी नेताओं ने लगातार ट्वीट (Tweet) करके

सरकार को निशाने पर लिया हुआ था. जिस राशन कार्ड (Ration Card) पर पूरे उत्तर प्रदेश में संग्राम मचा हुआ था उसी राशन कार्ड पर योगी सरकार (Yogi Government) के एक ऐलान ने सभी कहानियों को सिरे से खारिज कर दिया है.

और पढ़ें