Chaitra Navratri 2023: UP CM Yogi Akhand Ramayan के लिए देंगे 1 Lakh, ये होंगी खास बातें

#chaitranavratri #cmyogi #karnisena

News Bulletin

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चैत्र नवरात्रि और रामनवमी (Ramnavami) के लिए खास तैयारियां की हैं। इस मौके पर नौ दिनों तक देवी दुर्गा मंदिरों (Durga temple) और शक्तिपीठों में भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्ययक्रम (cultural program)आयोजित किए करने के निर्देश दिए गए हैं।10 मार्च को राज्य के संस्कृति विभाग ने सभी संभागीय आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों (district magistrate) को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर निर्देश दिए थे। अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने को कहा गया है।

और पढ़ें