Israel Hamas War: दो हफ़्तों तक गाजा पट्टी में हमास की बंधक रहीं योचेवेद लिफ़शिट्ज़ (Yocheved Lifshitz ) और एक अन्य महिला नूरित कूपर (Nurit Cooper) ने रिहा होने के बाद अपनी दर्दभरी दास्तान सुनाई। मीडिया से बात करते हुए दोनों ने कहा कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) में कैद को दो हफ्ते किसी नर्क से कम नहीं थे, हालांकि हमास के बंधकों के प्रति रवैये को उन्होंने नर्म बताया। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि हमास के खात्मे से पहले ये जंग(israel hamas war) खत्म नहीं होगी।