Nimisha Priya Death Sentance: विदेश मंत्रालय (MEA) ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा रद्द कर दी गई है। केरल की इस नर्स को हत्या के एक मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई थी। सोमवार (28 जुलाई, 2025) को सुन्नी नेता कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के कार्यालय ने दावा किया कि मलयाली नर्स निमिशा प्रिया, जो यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी की कथित हत्या के लिए मौत की सजा पर है, को यमनी राजधानी सना में हौथी मिलिशिया द्वारा फांसी की सजा रद्द कर दी गई है।