कैंसर से जूझ रही मां के लिए रेसलर राणा ने ली कसम- सुशील कुमार को रिंग में धूल चटाऊंगा

वीर मराठा के स्टार खिलाड़ी प्रवीण राणा ने कहा कि अब वह अपना पूरा ध्यान प्रो कुश्ती लीग पर केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा अगर वो सुशील कुमार को हराने में सफल हो जाते हैं तो इस जीत को अपनी मां को सर्मिपत करेंगे, जो इस समय तीसरी चरण के कैंसर से जूझ रही हैं। शुक्रवार को राणा और सुशील दोनों पहलवानों के बीच एशियाई चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों

के ट्रायल के दौरान भिड़ंत हुई थी। इसमें सुशील ने प्रवीण को 7-3 से पराजित किया था। कुश्ती के दौरान और उसके बाद हुई घटनाओं से दोनों ही पहलवान बेहद आहत हैं।

और पढ़ें