World Water Day 2024: 22 मार्च यानी कि आज पूरे विश्व में वर्ल्ड वाटर डे (World Water Day) मनाया जा रहा है. देश में और पूरे विश्व में पानी की बढ़ते समस्या (Water Crisis) को देखते हुए अब ये जरूरी हो गया है कि हम सभी लोग पानी की बचत करें. जनसत्ता ने इस खास दिन के लिए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) , टीवी की संध्या बींदणी यानी कि एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) औऱ टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे (Khushi Dubey) से खास बात की. बातचीत के दौरान तीनों ने कई सारी खास बातें बताईं. देखें ये पूरा वीडियो.