Government Employees pension: 1 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में सरकारी कर्मचारी भारी संख्या में जुटे हुए हैं. सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि इसे दोबारा से लागू किया जाए. केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को 13 जुलाई को एक पत्र लिखा था. एक कर्मी को एनपीएस में 2417 रुपये मासिक पेंशन मिली है, दूसरे को 2506 रुपये और तीसरे कर्मी को 4900 रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिली है। अगर यही कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था के दायरे में होते तो उन्हें प्रतिमाह क्रमश: 15250 रुपये, 17150 रुपये और 28450 रुपये मिलते… लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila maidan) में भारी संख्या में देशभर के सरकार कर्मचारी (Government Employee) जुटे। दरअसल, पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को बहाल करने की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के हजारों कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
On Sunday 1 October, thousands of government employees gathered at Ramlila Maidan in Delhi. They had only one demand, that the old pension scheme should be reinstated. Government employees are continuously protesting regarding the new pension scheme… After all, what is there in the old pension scheme that is being demanded to be reinstated… Let us tell you in this video..