बांग्लादेश में चार साल बाद महिला क्रिकेट मुकाबलों की वापसी होने वाली है। इसकी शुरुआत महिला एशिया कप 2022 से होगी। वुमन्स एशिया कप 2022 एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी हिस्सा लेगी। वह अपने अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। सात अक्टूबर को उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी।महिला एशिया कप
2022 में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा 4 अन्य टीमें श्रीलंका, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाइलैंड भी हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाना है। शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।इससे पहले भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों की भिड़ंत बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हुई थी। तब भारत ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम भी घोषित कर दी है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है।
… और पढ़ें