Delhi Police Arrest Geeta Phogat And Her Husband Pawan Saroha: दिल्ली पुलिस ने 4 मई 2023 को कॉमनवेल्थ गेम्स Commonwealth games gold medalist की गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट और उनके पति पवन सरोहा को हिरासत में ले लिया. Geeta Phogat ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बहुत दुःखद.’ इससे पहले उन्हें ट्वीट कर लिखा था, ‘अब भी मेरी गाड़ी को करनाल bypass पर आपकी पुलिस ने रोका हुआ है शर्म आती है ऐसी पुलिस पर.’
Supreme Court ने गुरूवार को तीन महिला पहलवानों की याचिका पर कार्यवाही बंद कर दी, कहा- FIR दर्ज हुई, अब दिल्ली हाईकोर्ट जाएं, लेकिन उससे पहले जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर प्रोटेस्ट कर रहे भारतीय पहलवानों की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों के साथ झड़प हो गई। बुधवार रात को हुई इस झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहलवानों पर हुई कार्रवाई के बाद swati maliwal ने उठाए कई सवाल, और महिला आयोग की सदस्यों ने क्या कुछ कहा सुनिए…
