Shaista Parveen: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात सनसनीखेज अंदाज में हत्या(atiq ahmed ashraf ahmed death) कर दी गई थी… प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस की सुरक्षा के बीच मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया… दशकों तक खौफ का साम्राज्य चलाने वाले अतीक अहमद का अंत महज कुछ सेकंड के भीतर हो गया… अतीक के मौत के बाद उसकी पत्नी की तलाश तेज हो गई है… शाइस्ता परवीन(shaista parveen surrender) अपने बेटे असद और पति अतीक के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई थी…