पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना महामारी से परेशान है….इस बीच राहत की बात ये है कि कई बड़े देश जैसे….. ब्रिटेन, अमेरिका, रुस और भारत Corona Vaccine बेहद करीब पहुंच चुके है…. कोरोना महामारी को मात देने के लिए दुनियाभर में 120 से ज्यादा वैक्सीन कैंडिडेट पर काम हो रहा है जिनमें से 20 से ज्यादा Vaccine Clinical Trail Phase में हैं और इनमें से भी कुछ आखिरी फेज में है….. ऐसे में सवाल उठाता है कि… यदि वैक्सीन का ट्रायल कामयाब रहा तो सबसे किन देशों को वैक्सीन मिलेगा तो आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं इस रिपोर्ट में और साथ ही कौन-कौन से देश वैक्सीन के बनाने के लास्ट स्टेज में हैं.
