देश में इस समय CAA का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है. CAA के लेकर देश में कई लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. किसी को लगता है कि उनसे उनकी नागरिकता छिन जाएगी तो कोई इससे परेशान है कि उन्हें नागरिकता कैसे मिलेगी. जनसत्ता की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के वकील से खास बात की औऱ उनसे समझा कि क्या है CAA, क्या है कानून मुस्लिम विरोधी है, क्या इससे मुस्लिमों की नागरिकता छिनने वाली है, किसी को इस कानून के तहत नागरिकता कैसे मिलेगी… आप देखें ये वीडियो और समझें कि देश में CAA की जरूरत है या नहीं.