Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में इस वक्त 20 हजार से ज्यादा छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.. पीसीएस प्री (pcs pre) और आरओ एआरओ (ro aro exam) की परीक्षा को लेकर यूपी पीएससी के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन में छात्रों की एक ही मांग की आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है उसमें बदलाव किया जाए और सभी परीक्षाओं को एक दिन और एक शिफ्ट में कराया जाए… छात्रों की तादाद इतनी ज्यादा है कि इन्हें रोकने के लिए प्रयागराज में कल लाठीचार्ज तक करना पड़ा था… उपचुनाव से पहले हो रहे ये प्रदर्शन योगी सरकार को मुसीबत में डाल सकते हैं.. क्योंकि रिकॉर्ड काफी खतरनाक हैं… तो चलिए आपको विस्तार से खबर बताता हूं..