सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की विधान सभा (Assembly Elections) के लिए चुनाव कराने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई यह कहते हुए स्थगित कर दी कि अनुच्छेद 370 से संबंधित मामला पहले से सूचीबद्ध है. जिसपर दिशा-निर्देशों के लिए 11 जुलाई को सुनवाई होनी है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अनुच्छेद 370 से संबंधित मामला 11 जुलाई को निर्देशों के लिए सूचीबद्ध है. वे उसके बाद ही इस याचिका पर सुनवाई करेंगे.