एएमयू प्रोफेसर पर बीवी का आरोप- व्हाट्सएप्प से दे दिया तलाक

सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर रोक लगाने के दो महीने के बाद भी कई ट्रिपल तलाक के मामले सामने आए हैं। ताजा मामला अलीगढ़ का है जहां पर एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप्प के जरिए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का नाम यासमीन खालिद और उसका पति अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है। वहीं यासमीन के पति खालिद बिन यूसूफ ने पत्नी पर

आरोप लगाया है कि वह 20 साल से उसे प्रताड़ित कर रही है जिससे परेशान होकर उसने तलाक दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार यासमीन ने कहा कि उसका पति एएमयू में प्रोफेसर और संस्कृत विभाग के चेयरमैन है। यासमीन का आरोप है कि पहले तो खालिद ने उसे व्हाट्सएप्प पर तलाक भेज दिया और फिर उसके बाद उसने टेक्सट मैसेज के जरिए तलाक दिया। यासमीन ने कहा कि अगर 11 दिसंबर तक उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह उपकुलपति तारिक मंसूर के घर के आगे अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगी। वहीं अपनी पत्नी के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए खालिद ने कहा कि मैंने केवल उसे व्हाट्सएप्प या टेक्सट मैसेज के जरिए तलाक नहीं दिया बल्कि दो लोगों के सामने और शरियत की अवधि का पालन करते हुए उसे तलाक दिया था।

और पढ़ें