India in NATO Plus: अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (NDAA) ने भारत को नाटो प्लस (NATO Plus) का सदस्य बनाने का प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिया है। जिसके साथ ही यूएस प्रेसीडेंट (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने भारत को नाटो (NATO) में शामिल करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। अब तक अमेरिका और यूरोप (USA and Europe) के अलावा सिर्फ जापान (Japan), इजराइल (Israel), दक्षिण कोरिया (South Korea) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ही नाटो प्लस के सदस्य हैं। बहरहाल भारत का आधिकारिक रुख अभी तक इस मसले पर साफ नहीं है, मगर इस खबर ने पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) की नींद उड़ा दी है।
