Rishi Sunak G20 Summit: G20 समिट(g20 summit 2023)में दुनियाभर के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आए थे…लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा चर्चा ऋषि सुनक(rishi sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति(akshata murthy) की हो रही है… और हो भी क्यों न… इन दोनों की भारत से बेहद खास रिश्ता है… अक्षता मूर्ति(akshata murthy) भारत के बिजनेसमैन नारायण मूर्ति बेटी हैं…और ऋषि सुनक उनके दामाद हैं… जी 20 सम्मेलन(g20 summit) के दौरान इन लोगों को इस पावर कपल की केमेस्ट्री बेहद पसंद आई है…. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति(rishi sunak akshata murthy net worth) के बारे में… और साथ में ये भी इन दोनों में सबसे ज्यादा संपत्ति किसके पास है…