Israel Hamas War Update: Why Israel is delaying its ground in invasion ? इजराइल में हमास (Israel vs Hamas) के हमले के लगभग तीन सप्ताह पूरे हो चुके हैं…इजराइल (Israel) ने अभी तक अपने लोगों से किए गए वादे को पूरा नहीं कर सका है…इस हमले के बाद इजरायल (Israel) ने कहा था कि… हमास और गाजा को इसका परिणाम भुगतना होगा…लेकिन जमीनी लड़ाई की शुरुआत अभी तक नहीं कर सका है…इस हमले के तुरंत बाद इजरायल ने अपने 3,50,000 से अधिक रिजर्व सैनिकों को जंग के लिए अपने देश बुला लिया था…इजरायली लोग और खासकर विशेष रूप से वहां के कट्टरपंथी गुट बड़े पैमाने पर हमास को पूरी तरह खत्म करने की मांग कर रहे हैं… पहले चर्चा थी कि इजरायल जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है… 10 से 15 दिनों में कर सकता है… लेकिन तीन हफ्ते बाद ऐसी कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है… अब सवाल ये है कि