Rahul Vs S. Jaishankar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था… और करीब 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया…इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कर्रवाई की…और फिर कुछ समय बाद सीजफायर समझौते का ऐलान हो गया… इस समझौते को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष से लगातार सवाल कर रहा है… तो वहीं राहुल गाँधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर एक वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर सवाल खड़े किए है… जिसकी वजह से देश में सियासत तेज हो गई है… कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि… विदेश मंत्री जयशंकर चुप है… उनकी यह चुप्पी बहुत कुछ कह रही है… ये निंदनीय है… इसलिए मैं दोबारा पूछूंगा कि पाकिस्तान को हमले का पता होने की वजह से हमने कितने एयरक्राफ्ट खो दिए…?